1 से 3 नवम्बर तक भव्य रूप में मनाया जाएगा बदलापुर महोत्सव — विधायक रमेश चंद्र मिश्र
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता तथा विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में आगामी बदलापुर महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1, 2 और 3 नवम्बर 2025 को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज परिसर में बदलापुर महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।
बैठक में विधायक ने बताया कि महोत्सव के दौरान कृषि, पशुपालन, उद्यान, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य शिविर लगाने, लोगों की जांच और दवा उपलब्ध कराने, वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सीएम युवा उद्यमी विकास योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को महोत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए।
महोत्सव का कार्यक्रम:
- 1 नवम्बर — सामूहिक विवाह का आयोजन
- 2 व 3 नवम्बर — विभागीय स्टॉल, योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं विधायक खेल स्पर्धा, विजेताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
साथ ही स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करते हुए महोत्सव को सफल बनाएं।
पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक होंगे।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment