देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के कार्तिक यादव 23सीके नायडू में हुआ सिलेक्शन
फाफामऊ / उत्तर प्रदेश टी 20 के मैचों में अपनी रचनात्मक गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में राज करने वाले खिलाड़ी कार्तिक यादव का निवास स्थान शांतिपूरम पिता सुरेश सिंह यादव माता सरिता यादव का नाम रोशन करते रविवार को एक और उपलब्धि हासिल करते हुए कार्तिक यादव इसके पहले फतेहपुर हॉस्टल 2018 अंडर-19 बीनूमांकड ट्रॉफी 2022 23 और अंदर-19 कूंच बिहार ट्रॉफी 2022 23 सैयद मुश्ताक अली कप 2023 एयर इंडिया 2024 एफसीआई 2025 नेट बॉलर इंडिया बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग पहले वर्ष 2023 कानपुर सुपरस्टार 2024 नोएडा किंग 2025 काशी रूद्राक्ष जैसे उपलब्धियां प्राप्त करने के बाद एक बार फिर 23 सीके नायडू ट्रॉफी 2025 26 में सिलेक्शन हुआ यह जानकारी देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के कोच रामचंद्र प्रजापति दी।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment