जब देश को आवश्यकता पड़ी, तब—तब संघ देश के लिये आगे आया: प्रेम प्रकाश

 स्वयंसेवकों ने सुजानगंज में किया पथ संचलन

सुजानगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर सुजानगंज मण्डल का विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम जेपी इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य वक्ता सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश तथा खण्ड संघचालक श्याम शंकर ने शस्त्र—पूजन कराया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संघ के सौ वर्षों के इतिहास पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही बताया कि देश को जब—जब आवश्यकता पड़ी है, तब—तब संघ के स्वयंसेवक देश की मदद तथा देशवासियों की सेवा के लिये आगे आये हैं।
तत्पश्चात पूर्ण गणवेश में उपस्थित स्वयंसेवकों ने सुजानगंज बाजार में पथ संचलन किया जिनका लोगों ने जगह—जगह पुष्पवर्षा करके जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे ने किया। इस अवसर पर विभाग उपाध्यक्ष सेवा भारती डा. विनय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष विहिप दिनेश मिश्र, राम प्रकाश, संगम जी, सौरभ जी, योगेश जी, आदित्य जी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी