मेला देखने गए युवक की हत्या, शव बसुही नदी से बरामद — तीन दोस्त हिरासत में, दो नाबालिग

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर गांव निवासी शुभम (20 वर्ष) पुत्र बघेलु गौतम शनिवार की शाम अपने तीन दोस्तों रणजीत, शुभम और लकी के साथ मेला देखने रामपुर बाजार गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसकी मां शांति देवी को बताया कि मेला में शुभम कहीं गायब हो गया है। परिजन पूरी रात तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई पता नहीं चला।

रविवार सुबह शांति देवी ने थाना रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को घटना की जानकारी दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीनों नामजद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने शुभम की चाकू से हत्या कर शव को बोरे में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक के बांये कनपटी पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का पिता बघेलु गौतम रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, “11 अक्टूबर 2025 को थाना रामपुर क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में शुभम पुत्र बघेलु की हत्या रणजीत, शुभम एवं लकी नामक तीन दोस्तों द्वारा की गई है। तीनों में से दो नाबालिग हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने पूर्व में अभियुक्तों में से एक की पिटाई की थी, जिससे रंजिश के चलते यह घटना हुई।”

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 171/25 धारा 140(3) BNS के तहत पंजीकृत किया गया था, जिसे अब हत्या की धारा में तरमीम करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी