सरायख्वाजा पुलिस ने नाबालिक के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक बच्ची के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
घटना के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को पीड़िता की मां ने थाना सरायख्वाजा में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री, जो कक्षा 9 की छात्रा है, पास के गांव में मेला देखने गई थी। उसी दौरान रिश्तेदार रोहित यादव उर्फ डैन्जर पुत्र राधेश्याम यादव निवासी भटेवरा थाना सरायख्वाजा ने उसे बहला-फुसलाकर जौनपुर स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी बच्ची को मछलीशहर छोड़कर फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने मु.अ.सं. 608/2025, धारा 64(1), 87, 351(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 13 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 8:45 बजे आरोपी रोहित यादव उर्फ डैन्जर को छबिलेपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- रोहित यादव उर्फ डैन्जर पुत्र राधेश्याम यादव निवासी भटेवरा, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक — जयप्रकाश यादव, थाना सरायख्वाजा
- उपनिरीक्षक — निखीलेश तिवारी, थाना सरायख्वाजा
- कांस्टेबल — अनीश कुमार, थाना सरायख्वाजा
- कांस्टेबल — रविशंकर, थाना सरायख्वाजा
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Comments
Post a Comment