*डॉ राममनोहर लोहिया ने विश्व नागरिकता का सपना देखा था :- राकेश मौर्य*



*जौनपुर -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी जौनपुर ने सदर चुंगी स्थित जिला कार्यालय पर डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाते हुए श्रद्धापूर्वक नमन किया। 
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके विचारों पर ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने चर्चा कराई।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। सब जन समान हो, सब जन का मंगल हो।

उन्होंने सदा ही विश्व-नागरिकता का सपना देखा था। वह मानव-मात्र को किसी देश का नहीं बल्कि विश्व का नागरिक मानते थे। जनता को वह जनतंत्र का निर्णायक मानते थे। आज उनके विचारों पर चलकर ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए समाज के हक अधिकार की बात कर रहे हैं।
हम सभी को 2027 में पीडीए सरकार बनाकर डॉ राम मनोहर लोहिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, कलीम अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव नैपाल, हीरालाल विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव लाल मोहम्मद राईनी, ज़िला सचिव डॉ रामसूरत पटेल, दिनेश कुमार फौजी, राहुल त्रिपाठी, वीरेंद्र यादव,  राजेश यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्यामनारायण बिंद, हरिश्चंद प्रभाकर आदि ने संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

गोष्ठी में इरशाद मंसूरी, वरिष्ठ नेता श्रवण जायसवाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, अफ़रोज़ हुसैनी,  कमला यादव, मुकेश यादव, अरविंद यादव, रामकेश बिंद, डॉ जंगबहादुर यादव,  ताज मोहम्मद, रविन्द्र मौर्य, उमेश यादव अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी