नंबर एक की दौड़ में सोरांव का उभरता विद्यालय


सोरांव / सोमावर को प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा, डायट मेंटर रिचा राय एवं  ए आर पी गण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। बच्चो को हाउस बैच तथा सैशे पहनाया गया। विद्यालय के नवनिर्मित हेड बॉय व हेड गर्ल को बैच प्रदान किया गया। बच्चों ने मार्च पास्ट करके अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। नृत्य प्रस्तुति के साथ ही वेजिटेबल्स तथा फ्रूटस रैंप वॉक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। बेस्ट यूनिफॉर्म, बेस्ट उपस्थिति, ड्रॉइंग प्रतियोगिता, राखी मेकिंग प्रतियोगिता, कैलिग्राफी प्रतियोगिता, हिंदी कविता, इंग्लिश कविता आदि सभी प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। अतिथिगण द्वारा टी एल म प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अंत में विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन प्रस्तुत करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी