आर भारत के एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कांग्रेसियो ने दी तहरीर

 
जौनपुर। रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के एंकर अर्णव गोस्वामी ने 21 अप्रैल को न्यूज़ डिबेट में महाराष्ट्र के पालघर में हुए संतों की हत्या को सांप्रदायिक रंग देकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के निर्देश पर  कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं अधिवक्ता राजन तिवारी  के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर न्यूज़ चैनल एवं उसके एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की।


तहरीर देते हुए कांग्रेस नेता राजन तिवारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, मीडिया लोकतंत्र में जनता की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है  किंतु रिपब्लिकन भारत के एंकर ने महाराष्ट्र के पालघर में संतों की निर्मम हत्या का सहारा लेते हुए देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने जैसा भाषण देकर अपने कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया है। श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ भी अर्णब गोस्वामी ने अमर्यादित बाते कहते हुए उन्हें गाली गलौज दिया है। कांग्रेसी नेता राजन तिवारी ने आगे कहा कि एक तरफ भारत देश  कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुट है हर धर्म, हर संप्रदाय तथा सभी राजनीतिक दल के लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस न्यूज़ चैनल ने राजाज्ञा का उल्लंघन करते हुए देश में अनावश्यक तनाव पैदा करने वाला बयान दिया है। कांग्रेसियों ने अर्णब गोस्वामी एवं रिपब्लिक भारत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राकेश उपाध्याय, राकेश सिंह डब्बू, विशाल सिंह हुकुम, पंकज सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी