23 जून को तीन मंत्रियों का समूह जिले की कानून व्यवस्था और विकास कार्यो का करेंगे स्थलीय सत्यापन, जानें पूरा कार्यक्रम


जौनपुर। मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश मनोहर लाल कोरी द्वारा सीधे संवाद हेतु 23 जून 22 को जनपद भ्रमण/कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा/स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। 
मंत्री समूह का भ्रमण बैठक कार्यक्रम 23 जून 2021 को निरीक्षण भवन लोनिवि में पूर्वाह्न 10.30 से 11.00 बजे तक पार्टी/संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंत्री जी विचार विमर्श करेंगे। पूर्वान्ह् 11.00 बजे से 11.30 बजे तक जनप्रतिनिधियों (वर्तमान/पूर्व)  सांसद गण, विधायक गण/जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख/नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के साथ मंत्री बैठक करेंगे।
 पूर्वान्ह 11.45 बजे से अपरान्ह् 12.15 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री जनता से भेंट एवं उनकी जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। अपरान्ह् 12.16 से 02.00 बजे तक मंत्री समूह द्वारा कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। अपराह्न 03.00 से 3.30 बजे निर्माणाधीन उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सालय 
का निरीक्षण, 03.30 से 04.00 बजे तक मण्डी परिषद जौनपुर में गेहूं क्रय केन्द्र सिरकोनी का निरीक्षण, 04.00 से 04.30 बजे तक अस्थाई गौ-आश्रय स्थल हौज सिरकोनी, कृषि भवन नगर पालिका परिषद , ग्राम पंचायत उमरछा विकास खंड बक्सा या शाहपुर विकास खण्ड बदलापुर में से किसी एक गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। 04.30 से 05.00 बजे तक ग्राम पंचायत लोहगाजर विकास खण्ड जलालपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण, 05.00 से सायं 06.30 बजे तक मतापुर नगर पालिका परिषद के मलिन बस्ती में चौपाल/जलपान/सहभोज या चौपाल कार्यक्रम ग्राम पंचायत कमालपुर विकास खण्ड बदलापुर, ग्रा0 पं0 पतहना वि0ख0 करंजाकला, ग्रा0 पं0 सैदाबाद वि0ख0 सिरकोनी, ग्रा0पं0 गोतहा, वि0ख0 बक्सा, अभयचन्द्रपट्टी वि0ख0 करंजाकला, ग्रा0 पं0 भेदठी विकास खण्ड मछलीशहर में करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार