निवेश एवं रोजगार थीम पर मनाया जा रहा है उत्तर प्रदेश - जिलाधिकारी


विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

जौनपुर।तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत काशीराम सामुदायिक भवन में करते हुए अपने  सम्बोधन में कहा इस बार उत्तर प्रदेश दिवस 2023 की थीम निवेश एवं रोजगार रखी गयी है हाल ही में  19 जनवरी को जनपद में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था जिसमें निवेशकों द्वारा जनपद में कुल 3516 करोड़ का एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किए गये।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस तीन दिवसीय स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के सम्बधित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं विभाग की योजनाओ की जानकारी एवं लाभ दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने उपस्थित सभी अधिकरियों से कहा कि 24 से 26 जनवरी 2023 तक लगने वाले प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि समस्त विभाग पात्र लाभार्थियों को चयनित करते हुए योजनाओं का लाभ दे और  अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर कृषि विभाग, (मिलेट्स प्राकृतिक खेती एवं एग्री स्टार्टअप), उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, सूचना विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उद्योग विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सेवायोजन विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग, सामाजिक वानिकी प्रभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जिला युवा कल्याण विभाग, गन्ना विकास विभाग, यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) सिद्दीकपुर, कौशल विकास मिशन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लगाकर आम जन मानस को अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
प्रदर्शनी में सूचना विभाग द्वारा शासन से प्राप्त प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं का पुस्तक को आम जनमानस को वितरित किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगोली बनायी गयी जिसमें तीन उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा 10 फार्म मशीनरी बैंक प्राप्त कृषकों को एवं प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया। खेल विभाग द्वारा 04 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, पंचायत विभाग के 21 प्रधान एवं सेक्रेटरी को सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग के 10 किसानों को सम्मानित किया गया। श्रम विभाग के पांच लाभार्थियों को 55000 रुपये से सम्मानित किया गया, एनआरएलएम की 15 समूहों का सीसीएल कराकर लाभान्वित कर सम्मानित किया गया। दिव्यांग कल्याण विभाग के द्वारा 05 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल दिया गया। इसीप्रकार बागवानी में 10 कृषको को, 05 अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय राज्य स्तर खिलाड़ियों को, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सचिवों एवं प्रधानों को, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विकास खण्ड के ग्राम महिला समूह को, राष्ट्रीय अजीविका मिशन समूहो को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। विभिन्न विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव, अपर कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस