वरिष्ठ अधिवक्ता रहे कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष स्व यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी की ऐसे मनाई गई पूण्य तिथि


जौनपुर।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में उनके परमानतपुर स्थित आवास पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रताप सिंह एडवोकेट एवं सफल संचालन आनंद मिश्रा एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी आगंतुकों एवं शुभचिंतको द्वारा स्व. यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
उनके सरल कृतित्व एवं महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि समाज का हर तबका पूज्य बाबूजी से अपना सहज जुड़ाव महसूस करता था।
उन्होंने अपने जीवन काल में समाजसेवा एवं वकालत के आदर्श जीवन मूल्यों की स्थापना किया। जिसका जाति पाती ऊंच नीच और गरीब अमीर से कोई मतलब नहीं था। सहजता ही उनका आदर्श व्यक्तित्व था।
उनके पुत्र अजय त्रिपाठी ने अपनी भीगी पलकों से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि वटवृक्ष रुपी पिता का आशीर्वाद परिवार को समाजसेवा के लिए आजन्म प्रेरित करता रहेगा।
उनके आदर्शो के पदचिन्ह हमारे परिवार की अक्षुण पूंजी है, और उनकी इस पूंजी को हमारा पूरा परिवार आत्मसात करके उसी पथ पर चलने को संकल्पित है।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह एडवोकेट, आनंद मिश्रा एडवोकेट, विनोद कुमार सिंह, धीरज मिश्रा, संगीत मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, अमित दुबे, ऋषि कुमार सिंह, मनीष अस्थाना, पंकज त्रिपाठी एडवोकेट, विराट त्रिपाठी, आकाश, बंदेश सिंह, आर्या, मनोज सिंह, विष्णु प्रताप सिंह सभासद सहित सैकड़ो शुभचिंतक मौजूद रहे।
सभा के अंत में अजय त्रिपाठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश