प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से तीन बच्चो का NAT-1 का हुआ त्रैमासिक आकलन



जौनपुर।महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन 13 सितंबर, 2023 व 14 सितंबर, 2023 को किया जाना है। आज दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को आयोजित कक्षा 01 से 03 तक अध्ययनरत छात्रों के त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा मे जिलाधिकारी द्वारा NAT-1 परीक्षा के सकुशल व सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस0आर0जी, ए0आर0पी0 एवं परीक्षा सकुशल संचालन हेतु लगे अन्य अधिकारियों को दिये निर्देश के क्रम मे समस्त अधिकारियों द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

जनपद मे कहीं भी परीक्षा की गोपनीयता भंग नहीं हुयी। जनपद में कक्षा 1 से 3 तक अध्यनरत नामांकित (143392)  के सापेक्ष के सापेक्ष (137042) 95.57 प्रतिशत छात्रों का त्रैमासिक आकलन किया गया। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखंड करंजकला के दो विद्यालयों, (प्राथमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर, प्राथमिक विद्यालय सिद्धिकपुर) का निरीक्षण किया गया। दोनों विद्यालय में परीक्षा गोपनीयता के साथ सुचिता पूर्ण संचालित पाई गई।



Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार