प्रापर्टी डीलर की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


बाराबंकी जिले में कुर्सी थाना क्षेत्र में लखनऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। रात करीब एक बजे शव सड़क पर पड़ा मिला। पास में ही कार खड़ी थी। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की आधी रात कुर्सी पुलिस को सूचना मिली कि किसान पथ पर लखनऊ के बख्शी का तालाब जाने वाली सर्विस लेन पर युवक घायल हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में पाया कि युवक के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है। पास में है उसकी कार खड़ी मिली। पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कार के नंबर के आधार पर युवक की पहचान सेक्टर एन अलीगंज लखनऊ निवासी अतुल पांडेय के रूप में हुई है। रात में ही मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक अतुल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। इन दिनों उसका काम अच्छा नहीं चल रहा था। गले में धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार