शाहगंज क्षेत्र में फिर पुलिस टीम पर हमला, कानून व्यवस्था पर अब उठने लगे है सवाल


जौनपुर। जनपद में इन दिनो पुलिस बल पर हमले की घटनाओ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा है। आखिर पुलिस पर हमला करने का दुस्साहस करने के पीछे का असली रहस्य क्या है। पुलिस की हनक लोगो के बीच से समाप्त होने का असली कारण क्या हो सकता है। ताजा घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम अरगूपुर कला की है जहां 20 जुलाई की रात मारपीट की घटना की खबर पर मौके पर गयी पुलिस टीम पर हमला कर घायल कर दिया गया है।
मिली खबर के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित अरगुपुर कला गांव में दो पक्षो के बीच हुए विवाद और झगड़े की सूचना पर पीआरबी टीम के पुलिस गयी थी वहां दबंगो ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है। खबर मिली है कि अरगूपुर गांव के समर बहादुर सिंह ने 20 जुलाई शनिवार की देर रात लगभग 9:00 बजे के आसपास पीआरबी पुलिस 112 पर सूचना दिया कि कुछ लोग उनके यहां मारपीट पर आमादा है।
इस सूचना पर दो पहिया वाहन से पीआरबी के कांस्टेबल विनोद कुमार अपने होमगार्ड साथी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी करना चाह रहे थे तभी कुछ दबंग लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों के हमले से घायल दोनों पुलिस और होमगार्ड ने घटना की सूचना थाना प्रभारी शाहगंज को दिया। पुलिस पिटाई की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मनोज कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। हलांकि थाने की पुलिस को देखते ही हमलावर वहां के फरार हो गए। घायल कांस्टेबल विनोद कुमार और होमगार्ड जवान को थाने लाकर दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज भेजकर कराया गया है। थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम अब हमलावरों की तलाश कर रही है।
यहां बता  दें कि जनपद में पुलिस टीम के उपर हमले की यह दूसरी घटना है।इसके पहले 13 जुलाई को थाना पंवारा क्षेत्र स्थित ग्राम बनकट में रात के ही समय मारपीट की एक घटना में मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था उस समय पुलिस प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था।  पहली घटना में क्या कार्रवाई हुई इसका तो खुलासा नहीं हुआ तब तक दूसरी घटना शाहगंज में घटित होते ही अब कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। क्या दबंग और अपराधियों से पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ?

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू