*जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एन-कोर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, जौनपुर में सम्पन्न हुई।*



 बैठक में प्रभारी एन.डी.पी.एस. सेल जौनपुर द्वारा बताया गया कि थाना बरसठी पुलिस व स्वाट टीम, एस०ओ०जी व गामा टीम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. बनाने व तस्करी करने वाले अन्तप्रान्तीय गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम एम.डी.एम.ए. (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड रूपये) व एम.डी.एम.ए. बनाने की सामग्री, 1.1 लाख रूपये नगद व चार पहिया वाहन बरामद किया गया। 

         जिलाधिकारी द्वारा समिति के संबंधित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाय कि सभी प्रकार के मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामर्श पर ही ग्राहकों को बिक्री की जाय तथा उनके स्टाक का विवरण पंजिका में अद्यतन किया जाय। सार्वजनिक एवं दूरस्थ / सूनसान स्थानों पर जहाँ ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित पेट्रोलिग की कार्यवाही की जाय।अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका/दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग/जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय। विशेषतः स्कूलों के आस-पास परचून की दुकान पर टॉफी आदि के रूप में नशीले पदार्थ की बिक्री पर पूर्ण रोक लगायी जाय तथा ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जाए तथा ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों मे व्यवस्था की जाए व उनके पुनर्वास के संबंध में यथावश्यक कार्यवाही की जाए।
                इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली