बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज अंतर महाविद्यालयीय खो खो खेल में दोनों वर्गों में चैंपियन
कॉलेज परिवार द्वारा सभी ने दी विजयी बालक / बालाकाओं को बधाई
थरवई / अंतर महाविद्यालयीय खो खो खेल प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित हुआ। जिसमें 9 महाविद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हो रही अंतर महाविद्यालयीय खो - खो खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। फ़ाइनल में पहुंची बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बिगहिया प्रयागराज और भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशाम्बी के बीच फ़ाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें बेनी माधव सिंह माधव सिंह पीजी कॉलेज दोनों वर्गों में रही चैंपियन और कॉलेज का नाम गर्व से हुआ ऊँचा। और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए चयन हुआ। जिससे सभी में खुशी का माहौल बना रहा। इस जीत की खुशी में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी वी सिंह, सचिव माधुरी सिंह, अध्यक्ष कृपाराम मिश्र एवं डॉ सीमा सिंह, डॉ बबीता सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, राम प्रसाद, परवीन जहां, राम कैलाश यादव, करुणेश शुक्ला, सुप्रीती मिश्रा, शालू पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, सूर्य प्रताप कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल जी, सत्य नारायण मिश्र आदि सभी ढेर सारी बधाइयाँ दीं और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment