सुदनीपुर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की हुई शिनाख्त, मृतक की पहचान हरजुपुर निवासी करन मौर्या के रूप में


जौनपुर, जफराबाद: मड़ियाहूं क्षेत्र के सुदनीपुर गांव स्थित पुराने रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक के बीच मिली युवक की लाश की शिनाख्त शुक्रवार को हो गई। मृतक की पहचान जफराबाद क्षेत्र के हरजुपुर गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्या के 25 वर्षीय पुत्र करन मौर्या के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, करन मौर्या सोमवार को घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को सुदनीपुर रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात लाश को मड़ियाहूं कोतवाल अमित कुमार सिंह ने कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए थे।

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से की गई खोजबीन के बाद शुक्रवार शाम को युवक की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम