पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन

खेतासराय, जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह खेतासराय पुलिस टीम द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत थाना स्तर से एक दौड़ का आयोजन किया गया जो खेतासराय कस्बा के संकट मोचन मंदिर से प्रारंभ होकर थाना गेट पर जाकर संपन्न हुई।कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे तथा क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के माध्यम से प्रतिभागियों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया था। उनके योगदान को याद करते हुए हम सभी को राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्पित रहना चाहिए। दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली