*“समर्थ पोर्टल पर जौनपुर शीर्ष पर, नागरिकों से सकारात्मक सुझाव देने की जिलाधिकारी की अपील”*



“विकसित भारत-2047 की संकल्पना में जौनपुर का सराहनीय योगदान”

   विकसित भारत, विकसित उ0प्र0@2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु समर्थ पोर्टल पर 12 सेक्टर और 3 थीम पर सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किये जा रहे है, जिसमें जनपद जौनपुर के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है और स्वस्थ प्रतिर्स्पधा में जनपद लगातार आगे बढ रहा है।

          जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और मुख्य सचिव के मार्गदर्शन से तथा जनपद वासियों के सामूहिक प्रयास से जनपद समर्थ पोर्टल पर लगातार सुझाव देने में शीर्ष पर है।

        उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया है कि यह प्रयास आने वालों पीढ़ियो के लिए भी है, जो जनपद के साथ ही साथ प्रदेश और देश को विकसित देश के रूप में देखना चाहते है।

        जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जनपद की मेधा का डंका सभी क्षेत्रों में बजता है इस लिए इस कार्य में आप सभी आगे आये और अपने सकारात्मक और मूल्यवान सुझाव देते हुए जनपद के विकास की संकल्पना में अपना सहयोग दे।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली