ग्राम सभा भुवालापट्टी में मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती




गंगापट्टी ग्राम सभा भुवालापट्टी में आधुनिक भारत के निर्माता, ‘भारत रत्न’ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन पर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजराज पटेल जी ने की तथा संचालन श्री रजनीश मिश्रा, पूर्व जिलाअध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अमित यादव, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि—

“अगर आज हम सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, तो यह इस बात का प्रमाण है कि उनकी शख्सियत में कुछ असाधारण था। उन्होंने न्याय, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए यह साबित किया कि सच्चे कर्म और नीयत के आगे विरोधी भी झुक जाते हैं। जिस आरएसएस पर पटेल जी ने प्रतिबंध लगाया था, आज वही संगठन उनके आगे नतमस्तक है।”



उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी, जबकि आज कुछ संगठन देश को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों और विचारधारा से प्रेरणा लें और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “सरदार पटेल अमर रहें!” के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

इस अवसर पर श्री मनोज पटेल, सभासद श्री संजीव भारती (पूर्व सभासद), श्री डब्लू पटेल (अध्यापक), श्री जयमंगल मौर्य सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में तीर्थराज पटेल, डॉ. जितेन्द्र यादव, लालजी पटेल, सूर्यबली पटेल, छोटेलाल, नेपाली सहित अनेक सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति रही।

अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*