पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो0 मनोज मिश्र को मातृ शोक, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
जौनपुर– जनपद के बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर (तेलीतारा) गांव निवासी ख्यातिलब्ध चिकित्सक, साहित्यकार एवं जननेता स्वर्गीय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की पत्नी व पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज मिश्रा की माता जी, समाज सेविका पूर्व प्रधान रही 95 वर्षीय हीरावती मिश्रा का निधन रविवार की रात्रि हो गया।स्व. मिश्रा के दो पुत्रों में डॉ. अरविंद मिश्र मत्स्य विभाग में उप निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि छोटे पुत्र प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक संकाय के संकायाध्यक्ष है। उनकी अंत्येष्टि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर आज सोमवार को की गयी। उनके निधन की खबर सुनते ही सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं क्षेत्रीय सैकड़ों लोगों ने डॉ. मिश्र के गांव पहुँच कर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित किया। मणिकर्णिका घाट पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, डीआईजी वाराणसी राजेश सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं वाराणसी के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment