लोकनृत्य, नाट्य मंचन और सम्मान समारोह से गूंजा बदलापुर महोत्सव
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान, 9 दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल
महोत्सव के दौरान प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिताओं, घुड़सवारी, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आकर्षण बढ़ाया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, व्यवसायी, चिकित्सक, छात्र-छात्राओं और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में 9 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अरविंद सिंह, बृजेश यादव, कृष्ण कुमार, जितेंद्र मौर्य, अशोक कुमार, अंकित सिंह, प्रमोद मौर्या, शिव प्रकाश मौर्या सहित कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के अंतर्गत मशरूम प्रोसेसिंग यूनिट हेतु श्रीमती सुनीता राय के प्रतिनिधि तरुण राय को ₹7.50 करोड़ का डमी चेक यूनियन बैंक की ओर से विधायक रमेश मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।
कृषि विभाग की ओर से अच्छे लाल, मनोज कुमार सिंह, रामसमुझ यादव, आदित्य नारायण चतुर्वेदी, दयाराम सरोज, विनय यादव, दीपक मिश्रा, श्रीधर पांडेय को प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं, मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना 2024-25 के तहत राधेश्याम यादव, श्रीमती विमला देवी मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा, श्रीमती प्रेमा देवी, सुनील सिंह को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पशुपालन विभाग द्वारा 1200 पशुपालकों को 3000 से अधिक पशुओं की दवा तथा 500 लोगों को नैपियर घास की जड़े वितरित की गईं। पंचायती राज विभाग ने सफाई मित्रों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किए।
Comments
Post a Comment