हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी लोहे की राड व लाठी सहित गिरफ्तार
जलालपुर पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता, अभियुक्त ने किया जुर्म कबूल
जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को ग्राम ताला मझवारा निवासी रितिका पाण्डेय पुत्री रामकुमार पाण्डेय की तहरीर पर थाना जलालपुर में मुकदमा संख्या 395/25 धारा 110/115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत अभियुक्त अवनीश पाण्डेय उर्फ नीरज व उसके पुत्र अंश पाण्डेय के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम अवतार यादव, क्राइम टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार एवं हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह शामिल रहे। टीम ने अभियुक्त अवनीश पाण्डेय को उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की राड और बांस की लाठी सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 24 अक्टूबर को गांव के ही रामकुमार पाण्डेय से बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान उसने लोहे की राड से रामकुमार के सिर व शरीर पर प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए थे। उसी दौरान उसके पुत्र अंश पाण्डेय ने रीतिका पाण्डेय को लाठी से पीटा था।
गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश पाण्डेय उर्फ नीरज पुत्र शेषमन पाण्डेय निवासी ताला मझवारा का एक अन्य आपराधिक मुकदमा भी थाना जलालपुर में दर्ज है (मु.अ.सं. 394/25 धारा 109(1)/352/351(3)/103(1) बीएनएस)। पुलिस ने बरामद लोहे की राड और लाठी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment