राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत बना विश्व चैंपियन, ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां


सिकरारा, जौनपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत ने पूरे देश को रोमांचित कर दिया है। जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र के अजोसी गांव की बेटी और टीम इंडिया की स्पिनर राधा यादव के शानदार प्रदर्शन से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

जैसे ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया, राधा के पैतृक गांव अजोसी में जश्न का माहौल बन गया। गांव के महावीर धाम मंदिर परिसर में राधा के भाई मनोज यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिठाइयां बांटीं और देशभक्ति गीतों के बीच खुशी का इजहार किया।

इस दौरान सूरज यादव, लालमणि यादव, पंधारी यादव, ललई यादव, शुभम मिश्रा, नानक माली, संजय माली, छोटू यादव समेत कई युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर खुशी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि राधा ने अपने प्रदर्शन से पूरे जनपद ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है।

राधा यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से गांव की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहरा सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण*

एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई: महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार