ग्राम सचिव बिना काम किये भुगतान किया तो भेजे जायेगे जेल - डीएम जौनपुर



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जनपद के सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सचिव गांव में एक रजिस्टर बनाएं जिसमे प्रत्येक परिवार को दी जा रही सुविधाओं को अंकित किया जाए।
ग्राम स्तर की व्यवस्थाओ को लेकर डीएम के तेवर खासे शख्त नजर आये कार्यशाला में उन्होंने कहा कि जो भी कार्य अपूर्ण हो उसे तत्काल पूर्ण कराये। आवास ,शौचालय, पेंशन की सुविधाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाये,  सचिव सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का रिकॉर्ड पूर्ण रखें। उन्होंने कहा की जितने लोंगो के खाते में शौचालय का  पैसा गया है ,उनका शौचालय शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें ,किसी भी दशा में लोग बाहर शौच करने न जाये। उन्होंने कहा कि सचिव गांव में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें और  सफाई कर्मचारी की मॉनिटरिंग सचिव के द्वारा की जाए। जिलाधिकारी द्वारा शख्त लहजे में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि सचिव बिना कार्य कराए पैसे का भुगतान किये तो उनको जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी और सचिव नियमित रूप से गाँवो की विजिट करें।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित , खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य