एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव को मिला प्रशस्तिपत्र


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव को मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान देने पर जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने  इस उपलब्धि पर डॉ राकेश यादव को बधाई दी है।
 सरस्वती सदन में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश श्री एल. वेंकटेश्वर लू, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, तथा सीडीओ अनुपम शुक्ला ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ मनोज वत्स, स्वीप समन्वयक मोहम्मद मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम