तनाव हमारी जीवन शैली को प्रभावित करता है - प्रोफेसर डॉ. अजय प्रताप सिंह



तनाव शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रभावित करता है-प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान

जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी.कॉलेज के सौदागर हाल में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया इस सेमिनार का विषय का नाम तनाव: कारण,परिणाम एवं प्रबंधन रहा। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. अजय प्रताप सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल रहे ।आए हुए अतिथियों का बुके एवं पुष्प देकर प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने स्वागत किया 

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमें तनाव से दूर रहना चाहिए आज के दैनिक जीवन में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे तनाव मुख्य कारण बनती जा रही है जिस का सही इस्तेमाल करना हम सब के लिए आवश्यक है । प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने संबोधन में कहा कि तनाव हमें मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूपों से विकास के लिए बाधा उत्पन्न करती है, जिससे व्यक्ति आगे बढ़ने के लिए सशक्त नहीं हो पाता।


अंत में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर डॉ. जीवन यादव,डॉ. नीलेश सिंह डॉ जोत्साना सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ. अर्चना सिंह,डॉ.आकांक्षा श्रीवास्तव डॉ. अंकिता श्रीवास्तव डॉ.शाहिदा परवीन,डॉ. प्रेमलता गिरी,डॉ.अजय विक्रम,डॉ. विवेक विक्रम,डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण यादव , सुमित सिंह एवं महाविद्यालय परिवार मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम