रोडवेज की बस से नकली एवं नशीली दवाओ की आपूर्ति, पकड़ी गई दवायें पुलिस कार्रवाई जारी


खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह वाराणसी रोडवेज की एक बस से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ ली है। ये दवाएं पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में इसकी डिलीवरी होने वाली थी। दवा नारकोटिक्स श्रेणी की है। कागज भी सही नहीं है। अब मामला सिगरा थाने पहुंच गया है। जहां ड्रग इंस्पेक्टर की मौजदूगी में कार्रवाई चल रही है।
ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि जिस बस से दवा पकड़ी गई है वो कानपुर से आ रही थी। वाराणसी स्थित रोडवेज बस स्टेशन से पकड़ी गई। दवा लाने के जो कागजात हैं, उसमें एंटीबायोटिक दवाइयां लिखी है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान नशीली दवाएं मिली हैं।
दवाओं की खेप के साथ वाराणसी निवासी दो युवकों को पकड़ा गया है। सप्तसागर मंडी स्थित एक फर्म पर इन दवाओं की डिलीवरी होनी थी। पकड़ी गई दवा की कीमत करीब ढाई लाख है। अभी कार्रवाई चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*