विद्युत तार की चपेट में आने से ट्रक बनी आग का गोला, जिन्दा जला चालक हुई दर्दनाक मौत


जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र के कुरांवा गांव में आज रविवार को विद्युत एचटी तार की चपेट में आने से डीसीएम ट्रक आग का गोला बन गई। ट्रक चालक की बुरी तरह से जलने से मौत हो गई। 
मिली खबर के अनुसार वाराणसी स्थित फूलपुर निवासी ट्रक चालक कलाम मुर्गी शाला में चारा पहुंचाने का काम करता था। रविवार को वह जगह-जगह चारा पहुंचाकर वापस आ रहा था। कुरांवा गांव में जैसे ही वह पहुंचा बिजली का तार नीचे था, जिससे डीसीएम में कहीं पर स्पर्श कर लिया जिससे बिजली पूरे ट्रक में उतर गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जब तक चालक कुछ समझ पाताआग विकराल रूप धारण कर ली थी। जब तक लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर जल चुका था। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक के बचे हुए शव को निकालकर थाने वापस लाई। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू