व्यक्तिगत और समाजिक संगठनो ने इस तरह मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस



जौनपुर। जनपद में 75 वें गणतंत्र दिवस को मनाए जाने के क्रम में सरकारी सहित गैर सरकारी स्तर पर सामाजिक संगठनो और व्यक्तिगत रूप से व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्र गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस को हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
इस क्रम में जिले की गहना कोठी फर्म ने एतिहासिक राजा की हवेली में स्थित राजमहल गहना कोठी परिवार के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर गहना कोठी परिवार के सदस्यो सहित विपिन, विशाल, आयुष सेठ आदि राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम में शामिल रहकर नाम अनाम स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदो को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।


ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 75वें  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में नाथ संप्रदाय के अति प्राचीन मठ "बाबा बारीनाथ मंदिर" टैगोर नगर (उर्दू बाजार) जौनपुर परिसर में मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन जी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद ) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश चंद्र गुप्त जी (अध्यक्ष, मानस प्रचारणीय सभा ) ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए। इस मौके पर अतिथि द्वय ने शांति के प्रतीक 'कबूतर' व 'गुब्बारे' नील गगन में छोड़े। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान कर देश की एकता-अखंडता अक्षुण्य रखने की शपथ ली। ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। अतिथिद्वय ने अपने उद्बोधन में शहीदों को शत शत नमन् किया तथा गणतंत्र में नागरिकों के अधिकार एवं उनके कर्तव्य की चर्चा करते हुए कहा क़ि हमारा संविधान अनेक उपलब्धियों से भरा है साथ ही उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संजय कुमार सेठ, विजयंत सोंथालिया, सुधीर अंशुल, नीरज शाह,अमरनाथ सेठ, ज्ञानचंद्र गुप्त, ज्ञानेश्वर जी,राजीव जौहरी, नागेन्द्र जायसवाल, हरीलाल यादव, देवेश वैश्य, रवि विश्वकर्मा, दीपक सोनी, वीरेंद्र सेठ,जयप्रकाश यादव, अशोक सेठ, अतुल जौहरी, ओमप्रकाश यादव, श्याम वर्मा, सूरज यादव, अंकित गुप्ता, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। दो जगहों पर राष्ट्रीय ध्वाज फहराया  गया। स्थान हिन्दी भवन पर एवं लायन्स बालाजी तिराहा पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नपा ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही सच्ची आज़ादी है और यही कामना है।  

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ तथा साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। यही वजह है कि इस खास दिन को हर साल हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाता है। क्योंकि यह दिन भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है।

डा संदीप मौर्य ने कहा कि इस राष्ट्रीय त्योहार की अपनी अलग खासियत है और इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं

आभार सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, सै. मो. मुस्तफा, डा मदन मोहन वर्मा, संजय केडिया, अशोक मौर्य, गोपीचंद साहू, राम कुमार साहू, अनिल गुप्ता, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया,  नीरज शाह, लखन श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, रविन्द्र कालरा, आदि उपस्थित रहे ।

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा रेडक्रास भवन पर 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ  डा.लक्ष्मी सिंह  ने झंडा फहराया। सीएमओ डा.लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस पावन पर्व  पर जिसे आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस के रुप में मना रहा है हम उन शहीदों को जिनकी शहादत के बल पर हमें यह गणतंत्र की प्राप्ति हुई याद करते है।  इस अवसर पर  चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी डॉ आर के सिंह, सचिव डॉ मनोज वत्स,  डॉ राजीव कुमार, डॉ, प्रभात कुमार, शशि कांत सिंह,कोषाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय, डॉ अर्चना सिंह  प्रकांत  दुबे ,डॉ प्रमोद कुमार, रवि सिंह, दिलीप शुक्ला, यस एन सिंह संजय यादव, अरुण मौर्य ,सुशील अग्रहरि, भानु सिंह ,राहुल अग्रहरि, नितिन आदि लोग रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश