नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नईगंज में शनी यादव पुत्र चन्द्रभान यादव एवं उसकी दादी कलावती यादव के उपर गोली चलाने वाले एक अभियुक्त आशीष यादव पुत्र बाकेलाल यादव निवासी सिपाह को थाना कोतवाली की ने गिरफ्तार कर दर्ज मुअसं 379/24 धारा 109/61(2) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने जारी अपने विज्ञप्ति में कहा है कि
अभियुक्त आशीष यादव पुत्र बांकेलाल यादव निवासी सिपाह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर सद्भावना पुल विसर्जन घाट जौनपुर से दिनांक 13 अक्तूबर 24 को समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास जारी करते हुए बताया है कि आशीष के उपर लगभग आधा दर्जन अपराध के मुकदमें दर्ज है।
Comments
Post a Comment