कोविड 19 को लेकर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा लिख कर की कार्रवाई- एसपी जौनपुर
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने कोविड 19 को लेकर अफवाह फैलाने वाला वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद चेन्नई से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है आगे उसके खिलाफ सबूत के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जारी अपने बयान में कहा है कि विगत कुछ दिनो से एक व्यक्ति शोसल मीडिया पर यू ट्यूव के जरिए कोविड 19 को लेकर अफवाह फैलाने का काम कर रहा था। आम जनता द्वारा मुझे और कोतवाल को इसका संज्ञान दिया तो तकनीकी संसाधन से पता लगाया गया तो पता चला वह जौनपुर का निवासी है लेकिन इस समय चेन्नई में है जौनपुर से पुलिस टीम चेन्नई पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के उपर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की विवेचना की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें