उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।
जारी की गई तबादला सूची के अनुसार, एस राजलिंगम वाराणसी के डीएम बनाए गए है, मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है, दीपा रंजन डीएम बांदा बनीं है, जबकि अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है, वहीं रमेश रंजन को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है, अर्चना वर्मा को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जफराबाद।क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने सोने की चैन की लूट की घटना में वांछित तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाशों में दो बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। ज्ञात हो एक जुलाई को विद्यमान सिंह पुत्र स्वर्गीय वंशनारायण सिंह निवासी न्यू कालोनी जगदीशपुर से बदमाशों ने सोने की चैन लूट लिया था।विद्यमान सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था।थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर ऊक्त गांव के पास ऊक्त घटना में शामिल लूटेरे मौजूद हैं।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी श्री सिंह हल्का प्रभारी एस आई संजय कुमार,भगवान यादव,विपुल राय आदि के साथ मौके पर पहुंच गए।वहां पर घरेबन्दी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाशों में अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज,यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाह पुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं के पास से दो तमंचा,दो कारतूस,दो मोबाइल, एक बाइक तथा घटना में लूटी गयी सोने की चैन बरामद किया गया। ...
थरवई / रविवार को मुहर्रम के जुलूस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा थरवई अंतर्गत आठ जुलूस निकाले गए जो सकुशल तरीके से संम्पन्न हुआ। जिसमें एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। थरवई अंतर्गत पड़िला, इस्माइलगंज आदि अन्य जगहों से बड़े भव्य तरीके से शांतिपुर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं खास बात यह रही की भारत का राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ लहराता दिखाई दिखा जिससे सभी में एक अपनत्व की भावना दिखी। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं व साथ साथ चलती नजर आयीं। एसीपी थरवई ने बतलाया की थरवई में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने जानकारी दी की रविवार को थरवई से आठ जुलूस निकाले गए जो हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर एस एस आई रावेन्द्र कुमार श्रीवस्ताव, एस आई अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार चौबे, राधे श्याम गुप्ता, अंकित कुमार यादव, रिचा वर्मा, प्राची यादव, सोनू कुमार महेशचंद्र यादव,व अमि...
श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : सुरक्षा व्यवस्था पर रही पुलिस की विशेष नजर थरवई / श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजन करते हैं। यह माह आध्यात्मिक उत्थान, मनोकामना पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का शुभ समय माना जाता है। जिसमें काँवारियों का भोर से ही आना जाना प्रारम्भ हो जाता है साथ ही श्रद्धालु बड़े का श्रद्धा भाव के साथ पड़िला के प्रसिद्ध मंदिर पांडेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक का क्रम जारी हो जाता है। जिसमें पूरे श्रावण मास तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं। वहीं कांवरियों का भी जल लेकर आने का क्रम जारी रहता है। उसी क्रम में पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था की किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम द्वारा पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर जायजा लेते हुए मुख्य मुख्य स्थान पर बैरियर व बैरिकेडिंग सुनिश्चित करते हुए एवं जगह जगह पर पुलिस फोर्स ...
Comments
Post a Comment