उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।
जारी की गई तबादला सूची के अनुसार, एस राजलिंगम वाराणसी के डीएम बनाए गए है, मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है, दीपा रंजन डीएम बांदा बनीं है, जबकि अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है, वहीं रमेश रंजन को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है, अर्चना वर्मा को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है।
शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद जौनपुर। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 23 एवं 24 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों को केवल विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी समय से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा विभागीय कार्य, SIR अभियान एवं अन्य सौंपे गए शासकीय दायित्वों का निर्वहन नियमित रूप से करेंगे। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जौनपुर। होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ सर्जन डॉ. के. पी. यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. के. पी. यादव ने कहा कि स्व. कपिल देव मौर्य बाहर से जितने सख़्त प्रतीत होते थे, अंदर से उतने ही कोमल हृदय के व्यक्ति थे। वे राह चलते पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनका असमय हम सबको छोड़कर चले जाना अत्यंत ही विचलित करने वाला है। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जौनपुर प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने कहा कि स्व. कपिल देव मौर्य न सिर्फ हमारे अध्यक्ष थे, बल्कि वे हम सभी के लिए एक पारिवारिक अभिभावक भी थे। वे हमेशा सही और गलत का मार्गदर्शन करते रहते थे। इस अवसर पर फूलचंद भारती, अचल हरि मूर्ति सहित कई वक्ताओं ने स्व. कपिल देव मौर्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पत्रका...
प्रयागराज। जौनपुर स्थित वक्फ अटाला जामा मस्जिद परिसर में निर्मित लगभग 50 दुकानों के ध्वस्तीकरण एवं नियंत्रण की मांग से जुड़ा मामला अब जनहित याचिका (PIL) के रूप में सुना जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह विषय जनहित से जुड़ा है और इसकी सुनवाई पीआईएल के रूप में ही की जाएगी। जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस स्वरूपमा चतुर्वेदी की डबल बेंच ने सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी करते हुए मामले को चीफ जस्टिस की कोर्ट को संदर्भित कर दिया। अब इस प्रकरण की सुनवाई 19 दिसंबर को चीफ जस्टिस द्वारा नामित पीठ के समक्ष होगी। यह याचिका संतोष कुमार मिश्रा की ओर से रिट-सी याचिका के रूप में दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया है कि अटाला जामा मस्जिद का विवादित परिसर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्मारक है और इसकी देखरेख लंबे समय से एएसआई द्वारा की जाती रही है। याची का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से बिना एएसआई की अनुमति के मस्जिद परिसर में 50 से अधिक दुकानों का अवैध निर्माण कराया गया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इन दुकानों का किराया भी वक्फ बोर...
Comments
Post a Comment