जौनपुर में फिर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशो के दाहिने पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिले की पुलिस विगत पांच दिवस से लगातार आपरेशन लंगड़ा चला रही है। इन पांच दिवसो में आधा दर्जन के आसपास पुलिस ने बदमाशो के पैर में गोली दाग कर लंगड़ा कर दिया है। हलांकि कुछ पर अब सवाल भी उठने लगे है उच्च स्तर पर शिकायत भी शुरू हो गई है। इससे बेफिक्र पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस का मानना है कि इस अभियान से अपराधियों में दहशत होगी और अपराध पर अंकुश लगेगा। लेकिन भौतिक रूप से पुलिस के आपरेशन लंगड़ा का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। जी हाँ जिले की पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत जिले के दो थाना क्षेत्रो में मुठभेड़ दिखाते हुए दो बदमाशो को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए लंगड़ा करने के लिए पैर में गोली मारकर घायल करने के पश्चात उनका उपचार कराते हुए अन्य विधिक कार्यवाई किया है।
इस क्रम में थाना मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने एक मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय एक गो तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक नजायज देशी तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस दो मोबाईल फोन नगदी व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद करना बताया है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक
डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर मय हमराह के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रभारी निरीक्षक मीरगंज के साथ अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ अपराधी गरियांव से मुंगराबादशाहपुर की तरफ अपराध करने की फिराक में आ रहे है।