हरपालगंज स्टेशन के पास रानीपुर क्राॅसिंग पर टूटी रेल की पटरी, सुहेलदेव ट्रेन बाल बाल बची

जौनपुर। जफराबाद - सुल्तानपुर रेल प्रखंड स्थित हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पूरब रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे पटरी टूटने से सुल्तानपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों का संचालन सोमवार की सुबह अचानक बंद कर दिया गया। पटरी टूटने की घटना सुबह सात बजे तब पता चली जब सुल्तानपुर की तरफ से आने वाली सुहेलदेव ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान तेज की आवाज आई। जिसे सुनकर वहां मौजूद गेटमैन नजदीक से जाकर देखा तो पटरी टूटी हुई मिली।  
स्टेशन मास्टर कृष्णा नंद पांडेय ने रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी टूटने की सूचना कंट्रोल रूम में दे दी। उधर, दिल्ली से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन को हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। लगभग दो घन्टे तक मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम