जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा का आयोजन आज
प्रयागराज / अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा का भव्य आयोजन आज दिनांक 11 मई 2025 को किया जा रहा है। यह परीक्षा गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज, भिदिउरा, थरवई में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
इस परीक्षा का उद्देश्य जनपद के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक समान अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और उच्च शैक्षणिक लक्ष्यों की ओर प्रेरित हो सकें। यह परीक्षा न केवल ज्ञान का मूल्यांकन करने हेतु एक सशक्त मंच है, बल्कि यह छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने का भी एक प्रयास है।
प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों से गणित, विज्ञान, भाषा तथा सामान्य ज्ञान जैसे प्रमुख विषयों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता, तर्कशक्ति, विषय-वस्तु की समझ और आवश्यक शैक्षणिक दक्षताओं का आकलन किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन अत्यंत पारदर्शी और अनुशासित वातावरण में किया जाएगा, ताकि सभी छात्र-छात्राएँ बिना किसी दबाव के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। आयोजन समिति ने सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु विशेष तैयारियाँ की हैं। 
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें प्रमाण-पत्र और प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल निःसंदेह जिले में गुणवत्तापरक शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  
        कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment