अनी वजाज की मोटर साइकिलें प्रदूषण नियंत्रण में होगी सहायक - धनन्जय सिंह
जौनपुर । जनपद मुख्यालय पर स्थित नईगंज निकट पालिटेकनिक चौराहा पर अनी वजाज मोटरसाइकिल शो रूम का उदघाटन पूर्व सांसद धनन्जय सिंह एवं एम एल सी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात उपरोक्त ने शो रूम के प्रबंध निदेशक शिवेन्द्र सिंह के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस शो रूम से बिकने वाली मोटरसाइकिले प्रदूषण को कम करने में सहायक साबित होगी । 31 मार्च 2020 तक बाइक खरीदने वालों को 15 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। शो रूम के अधिष्ठाता एवं प्रबंध निदेशक शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है। इसमें कंपनी खुद ही माइलेज एवं तेल की सेटिंग करके दे रही है। कार्बेटर की इलेक्ट्रॉनिक पार्ट लगाया गया है। इसके अलावा सर्विस आदि की सुविधायें प्रदान की जाएगी। शो रूम उदघाटन के समय जिले के तमाम संभ्रांत नागरिक गणो की उपस्थिति रही है। सभी का स्वागत खुद शो रूम के अधिष्ठाता शिवेन्द्र सिंह ने किया।
Comments
Post a Comment