नैनोटेक्नोलॉजी पर गंभीर शोध की जरूरत:प्रो. एन बी सिंह




एनवायर्नमेंटल साइंस  द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनवायर्नमेंटल साइंस विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह के पूर्व व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो. रामनारायण ने कियाl कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि यू.एस.ए, मेरी लैंड बाल्टी मोर, विश्वविद्यालय के प्रो. एन बी सिंह ने मैटेरियल साइंस एवं मैटेरियल के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। इसमें पर्यावरण प्रदूषण कम करने इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक दृष्टिकोण रखा। उन्होंने नैनोटेक्नोलॉजी विषय पर समझदारी से रिसर्च करने की सलाह दी तथा मेडिकल साइंस, सेटेलाइट स्टडी में मेटेरियल की उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने तथा यूएसए के अपने लैब में आने की प्रेरणा दी l इस अवसर पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज, बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एम पी सिंह ने मशरूम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी और बताया कि मशरूम उत्पादन मे पर्यावरण कृषि अपशिष्ट का प्रयोग कर हम पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही साथ भारत में कुपोषण जैसी बहुत बड़ी समस्या की रोकथाम कर सकते हैंl उन्होंने यह भी बताया कि मशरूम की विभिन्न प्रजातियां कैसे बायो रेमिडिएशन प्रोसेस के द्वारा पर्यावरण में व्याप्त प्रदूषण को खत्म करती हैं उन्होंने इसका विधिवत वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बच्चों को समझाया l
 इस अवसर पर आयोजकों ने कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी प्रेरणा से इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में होते रहते हैं l इस अवसर पर डॉ एस. पी. तिवारी, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, एवं विभिन्न विभागों के अध्यापकों के साथ एनवायरर्मेंटल साइंस तथा विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के  शोध छात्र, तथा छात्र एवं छात्रायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम