धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण के समय गन्दगी देख डीएम हुए नाराज और दिया यह शख्त आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शीतला चैकिया स्थित मंडी में बने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर हो रही तौल के कार्य को देखा और विपणन निरीक्षक प्रियंका सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  सुल्तानपुर (गौर) निवासी किसान प्यारेलाल मौर्य से धान विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। किसानों ने सही से तौलाई होने की बात जिलाधिकारी से कही । जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शत- प्रतिशत किसानों का सत्यापन हो । उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । जिलाधिकारी द्वारा खराब हैंडपंप को पुनः रिबोर कराए जाने के निर्देश मंडी निरीक्षक को दिए । मंडी में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त करने का निर्देश और मंडी सचिव को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि  साफ - सफाई की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड