मांगलिक कार्यक्रम के दौरान विद्युत की चपेट में आने से नौकर की मौत से खुशियां बदली गई गम में

जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित कोरवलिया गांव में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बर्तन धोते समय पानी में पंखा गिरने से अचानक पानी में उतरे करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से (23) वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 
मृतक दीपांशु तिवारी (23) पुत्र विश्वामित्र तिवारी बिहार प्रांत के शिवान जनपद के पचरुखी थाना क्षेत्र के मटू छपरा गांव निवासी था। शाहगंज में कछरा रोड सुरिस में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक तीन भाई तीन बहन है। वह भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता की मौत डेढ़ वर्ष पहले हो गई थी। बरात में शामिल लोगों ने बताया कि बर्तन धोते समय अचानक पंखा गिरा और उसका करंट पानी मे उतर गया। दीपांशु ने उसे छुआ तभी करंट की चपेट में आ गया। वहां मौजूद लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार