तड़तड़ाई गोलियां: बाइक सवार बदमाशो ने पूर्व प्रधान को गोलियों से भून कर उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी




आजमगढ़ में मार्टीनगंज ब्लॉक से लौट रहे बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान को बृहस्पतिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर एएसपी सिटी, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू यादव (60) बृहस्पतिवार को किसी काम से मार्टीनगंज ब्लॉक पर गए थे। वह अपनी बुलेट से घर लौट रहे थे। अभी वे गांव के निकट बेसो नदी पुल के पास पहुंचे ही थे कि बुलेट रोक कर लघुशंका करने लगे।
इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ छह राउंड फायर झोंक दिया और मार्टीनगंज की तरफ भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर परिजन व ग्रामीण भी पहुंचे। पूर्व प्रधान को आनन-फानन में पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पीएचसी पर ही हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व प्रधान की कनपटी, सीना, पीठ व पेट में कुल छह गोली लगी है। घटना की जानकारी होते ही बरदह थाना पुलिस के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराने में पुलिस जुटी थी। 
पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू का मुंबई में बड़ा कारोबार है। एक बार वे गांव लौटे और प्रधानी का चुनाव लड़ गए। इसके बाद से वे गांव में ही रहने लगे और गंवई राजनीति करने लगे। बीती प्रधानी के चुनाव में इनका विपक्षी से विवाद हो गया था। जिसमें जमकर मारपीट हुई थी और उस मामले में ये गिरफ्तार भी किए गए थे। विगत छह माह पूर्व ही वे जेल से छूट कर आए थे। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार