जनता से जुड़ी व्यवस्थाओं की चूरगांठ कसने लगे है डीएम रविन्द्र कुमार एसडीएम के जरिए स्वास्थ्य केन्द्रो का कराया औचक निरीक्षण




जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों ने अपने अपने तहसील के अर्न्तगत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के द्वारा सुनिश्चित कराया गया कि आम जनमानस को ससमय आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा सुलभ रूप से मिल सकें। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं, दवाओ की उपलब्धता सहित समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी केराकत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के  दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक नहीं पाई गयी जिस क्रम में उन्होंने तत्काल व्यवस्था ठीक कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।अन्य जगहों पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
शासन के निर्देश के क्रम में  जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए। स्वास्थ्य केंन्द्र पर आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए।सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाए और एन्टी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध रहे। सभी केंद्र पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। नियमित अंतराल पर बेडशीट बदल दी जाएं।स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार