शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीएम जौनपुर



जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में शाहगंज के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवही की तो उनकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराकर उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लेखपाल और कानूनगो से कहा कि पैमाइस वरासत के नाम पर भ्रष्टाचार किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 182 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्थान्तरित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक/लेखपाल व फरियादी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत