स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय पालने वाले को सरकार देगी 80 हजार रुपए का अनुदान


जौनपुर। जिला समन्वयक/उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, नन्द बाबा दुग्ध मिशन अखिलेन्द्र मिश्रा ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के अन्तर्गत 02 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय की इकाई स्थापित करने हेतु अधिकतम रु0 80000 का अनुदान प्राप्त करने का अवसर है। योजना के द्वितीय चरण (वर्ष 2024-25) में योजना प्रदेश के 57 जनपदों में जौनपुर में भी लागू है।
बाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गाय ( गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति) के क्रय पर अनुदान, महिला दुग्ध उत्पादकों/गौपालकों को निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत का चयन, क्रय की जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यॉत की होगी, 02 गाय की इकाई की स्थापना लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम रु0 80000 तक अनुदान अनुमन्य। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारुप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/  एवं http://www.animalhusb.upsdc.gov.in पर तथा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है तथा अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन प्रारम्भ की तिथि 15 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2024 तक है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम