फार्म की त्रुटियां सुधारने के लिए वेबसाइट हुई ओपन जाने कब तक रहेगी क्रियाशील


जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों द्वारा भरे गए फॉर्म में खामियां सुधारने के लिए 12 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट क्रियाशील रहेगी। डीआईओएस ने बोर्ड कार्यालय को कॉलेजों का डाटा भेज दिया है।
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के छात्रों के शैक्षिक विवरण में सुधार किया जा सकेगा। इस दौरान छात्र के नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर आदि में संशोधन के लिए बोर्ड ने तिथि नियत की है। इस दौरान संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य किसी भी छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में सुधार करा सकेंगे। संशोधन करके ऑनलाइन भी 14 नवंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची आने का इंतजार है।
जिले में कुल 645 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 150 कॉलेज वित्तपोषित हैं, जबकि राजकीय कॉलेजों की संख्या 33 है। शेष स्ववित्तपोषित कॉलेज हैं। करीब 350 कॉलेज ऐसे हैं, जो बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने के इच्छुक हैं। कॉलेज बोर्ड से प्रस्तावित सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। डीआईओेएस राकेश कुमार ने बताया कि जिले के कॉलेजों का डाटा बोर्ड कार्यालय को भेज दिया गया है। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण बोर्ड से होना है। सूची जारी होने का इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल