आजमगढ़ से दिल्ली के लिए जौनपुर के रास्ते प्रत्येक सोमवार को चलेगी गरीब रथ ट्रेन जानिए समय क्या होगा



राजधानी दिल्ली जाने की योजना बना रहे यात्रियों की राह रेलवे ने आसान कर दी है। आजमगढ़ से दिल्ली के लिए 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से न केवल दिल्ली वालों को राहत मिलेगी, बल्कि लखनऊ, बरेली व मुरादाबाद को जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।Trending Videos
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। भीड़ को कम करने के लिए आजमगढ़ स्टेशन से हर सोमवार को गरीबरथ (04037) व दिल्ली से आजमगढ़ के लिए गरीब रथ (04038) का संचालन शुरु किया है। 18 नवंबर तक ट्रेन चलेगी। आजमगढ़ से यह सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे रवाना होगी जो शाहगंज में 2.40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद वहां से जौनपुर जक्शन से सुल्तानपुर होते हुए रात करीब 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वह हरदोई बरेली होते हुए दूसरे दिन पुरानी दिल्ली सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरानी दिल्ली से सोमवार की शाम 7.10 बजे रवाना होगी जो मुरादाबाद, बरेली हरदोई होते हुए लखनऊ स्टेशन पर 4.20 बजे पहुंचेगी। वहां से 4.30 बजे रवाना होगी और सुल्तानपुर से जौनपुर सिटी, जौनपुर जक्शन व शाहगंज से होते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिन में 11.39 बजे पहुंचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल