अनुराग के हत्यारो के मकान पर अब बुलडोजर चलने का है इंतजार,नाप में बंजर जमीन पर बना पाया गया हत्यारो का घर



जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जघन्यतम हत्या के बाद मृतक के परिवार एवं ग्रामीण जनो की जबरदस्त मांग पर जिला प्रशासन ने हत्यारे रमेश यादव के मकान की नवैयत जमीन की स्थित का सीमांकन उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार की मौजूदगी में कराया।सीमांकन और सरकारी अभिलेख के अनुसार हत्यारे रमेश यादव पुत्र लालता यादव का मकान बंजर जमीन पर बना हुआ पाया गया है। अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि सरकारी जमीन पर हत्याकांड के अभियुक्त के बने मकान पर जिला प्रशासन का सरकारी बुलडोजर कब चलेगा। ऐसा सवाल ग्रामीण जन और मृतक के परिजन कर रहे है।
यहां बता दें कि घटना के दिन जिलाधिकारी ने मृतक अनुराग की लाश परिवार जनो से पोस्टमार्टम के लिए लेते समय वादा किया था कि हत्यारो के मकान की स्थित का आकलन कराने के बाद यदि सरकारी जमीन बंजर पर बनना पाया जायेगा तो बुलडोजर की कार्रवाई कर दी जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने यह भी कहा था कि अभियुक्तो के उपर रासुका भी लगाया जायेग। हलांकि ग्रामीण जन के दबाव और बढ़ते आन्दोलन को रोकने के लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर दोनो  जिलाधिकारी के आदेश पर 04 नवंबर को कबीरूद्दीनपुर गाँव में पहुंच कर पहले तो पूरे गाँव के लोगो के बंजर की नाप शुरू किए फिर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जन जबरदस्त विरोध किये कि हत्यारो के बंजर जमीन की नाप करायी जाये। सायंकाल के समय हत्यारे अभियुक्तो का मकान जिस जमीन पर बना है उसकी नवैयत देखा तो सरकारी अभिलेख में वह बंजर दर्ज मिला।
एसडीएम सदर से इसके बाबत बात करने पर उन्होंने बताया कि नाप जोख के बाद अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी के समक्ष जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जायेगी। इसके बाद उनका जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। एसडीएम की माने तो गाँव के तमाम ग्रामीण जन सरकारी जमीन पर मकान बनवा कर कब्जा किए हुए है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हुई नाप के बाद यह तो स्पष्ट हो गया है कि अनुराग यादव के हत्यारो का मकान सरकारी जमीन पर बना है। प्रधान ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग के लोग गाँव में एक नया विवाद पैदा करने का भी प्रयास किए है इसका भी संज्ञान जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के समक्ष दिया जायेगा। ग्रामीण जन सहित मृतक के परिजन अब सीधी मांग शुरू कर दिए है कि अनुराग के हत्यारो का मकान ध्वस्त कर दिया जाये। अब देखना है कि पीड़ित परिवार की मांग पर जिला प्रशासन कब तक निर्णय लेता है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी