आन लाइन शिक्षण कार्य बीआरपी में शुरू - सुबाष सिंह


    जौनपुर। कोविड 19वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन की अवधि में  शासनदेश के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश पर बीआरपी इन्टर कालेज में छात्रों की आन लाइन पढ़ाई शुरू हो गयी है। 
इसकी जानकारी देते हुए कालेज के प्रधानाचार्य सुबाष सिंह ने बताया कि इसके लिए एप बना कर सभी शिक्षकों को डाऊन लोड करा दिया गया है।  शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें पढ़ाने के लिए लगा दिया गया है ।
शिक्षक तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन यहाँ पर एक सवाल खड़ा हो जाता है है कि बहुत से बच्चों के पास एंड्रायड फोन नहीं है उनको कैसे पढ़ाया जा सकेगा 
वही पर कुछ पुराने शिक्षक भी है जो सामान्य मोबाइल से केवल बात करते है । इस कार्य में यह एक गम्भीर एवं बड़ी समस्या है जिसके निराकरण का उपाय शासन या अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार