पंचायत चुनावः जौनपुर की अन्तिम सूची जारी आज लग सकती है आचार संहिता
जौनपुर। पंचायत चुनाव के लिए जनपद जौनपुर में परिवर्तन के लिए दाखिल आपत्तियों को पर्याप्त आधार के अभाव में खारिज करते हुए अन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मिली खबर के अनुसार पूर्व में जारी सूची के आधार पर चुनाव कराने का फैसला जिला प्रशासन ने लेते हुए पूर्व में जारी सूची को फाइनल कर दिया गया है।
सभी जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य की अन्तिम सूची जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर चस्पां कर दिया गया है। खबर यह भी मिली है कि आज चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती हैं।
Comments
Post a Comment