परिसर सेमेस्टर परीक्षा के लिए 26 जुलाई तक भरे फॉर्म



जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों  के सेमेस्टर परीक्षा की  तैयारी शुरू हो गई है l उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य वर्ष के विद्यार्थियों के विषम सेमेस्टर परीक्षा के परीक्षा फल के आधार पर सम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा l सम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन  परीक्षा  फॉर्म भरने के साथ ही  ऑनलाइन  शुल्क जमा करना होगा l संस्थागत एवं  पूर्व विद्यार्थी  ऑनलाइन वेबसाइट पर 26 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैl इसके साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 27 जुलाई तिथि तय की गई हैl परीक्षा नियंत्रक बी एन  सिंह एवं परिसर केंद्रअध्यक्ष डॉ संजीव गंगवार ने इस बारे में सूचना दी l

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*